देश/विदेश. गूगल (Google) ने अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लाकर एक्सपीरिएंस में कई तरह के बदलाव करता है अब कंपनी ने एक बार फिर बेहतरीन फीचर का ऐलान किया है, दरअसल गूगल ऐसा फीचर लाया है, जिसमें यूजर्स जीमेल में गूगल चैट के ज़रिए ही एक दूसरे से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे | अमेरिकी कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपने यूज़र्स को ये जानकारी दी है |
Gmail लेकर आया खास फीचर, गूगल चैट से आसानी से हो जाएगी विडियो और ऑडियो कॉलिंग
